जिला पशु चिकित्सालय पर पदस्थ डॉ अमित तिवारी के खिलाफ शिकायतकर्ता ने कराया बयान दर्ज
जिला पशु चिकित्सालय पर पदस्थ डॉ अमित तिवारी के खिलाफ शिकायतकर्ता ने कराया बयान दर्ज

न्यूज़ बिलासपुर बंधु ( संतोष साहू )
बिलासपुर – जिला पशु चिकित्सालय पर पदस्थ डॉ अमित तिवारी के खिलाफ विगत कुछ दिनो पहले शिकायत किया गया था जिस पर 3 सदस्य जांच दल का गठन किया गया। जिन्होंने शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया है और बहुत जल्द अपनी संपूर्ण जांच रिपोर्ट संयुक्त संचालक को सौंपेंगे।
पशु चिकित्सालय बिलासपुर में पदस्थ डॉ अमित तिवारी पर शिकायतकर्ता ने गंभीर आरोप लगाया है ग्राम पंचायत ढेका निवासी राजेश साहू ने विभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय में मामले को लेकर लिखित शिकायत किया था। आरोप है कि दिनांक 11- 4 -2023 को अपने जानवर ( कुत्ता ) का इलाज कराने के लिए शाम लगभग 5:45 बजे जिला पशु चिकित्सालय गए थे। तब मौके पर मौजूद डॉ अमित तिवारी ने यह कहते हुए इलाज करने से इंकार कर दिया कि अस्पताल बंद होने का समय हो गया है अगर तुम्हें इलाज करवाना है तो मेरे निजी क्लीनिक पर आना वहां पर इलाज किया जाएगा।
इस पूरे मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने डॉ अमित तिवारी के खिलाफ शिकायत किया था विभाग में किए गए शिकायत के बाद संयुक्त संचालक ने 3 सदस्य जांच दल का गठन कर सात दिवस के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था लेकिन इसी बीच जॉच समिति का एक अधिकारी निजी कार्य से बाहर चले गए इसलिए जांच प्रभावित हो गया। मीडिया ने मामले पर उच्च अधिकारी से कार्यवाही के संबंध में पूछताछ किया जिसके बाद आनन-फानन में पुनः जांच दल का गठन किया गया
वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि उक्त जांच समिति में डॉ आर. के. गुप्ता (कुक्कुट पालन ), डॉ अनूप चटर्जी , एवं डॉ. रघुवंशी शामिल है। समिती को स्पष्ट अभिमत एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है। मंगलवार को उक्त जांच समिति ने शिकायतकर्ता को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। वही शिकायतकर्ता लगभग दोपहर 3:00 बजे के आसपास उक्त समिति के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना बयान दर्ज कराया है। वही समिति बयान एवं पूर्ण अभिमत को विभाग के संयुक्त संचालक के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही के लिए संयुक्त संचालक मंत्रालय को प्रतिवेदन लिखकर भेजेंगे।बहरहाल देखने वाली बात होगी कि मामले पर जांच व कार्यवाही की प्रक्रिया कब तक पूर्ण किया जाता है।
डीडी झरिया ( पशु चिकित्सा सेवाएं संयुक्त संचालक )
डॉ अमित तिवारी के खिलाफ किए गए शिकायत पर 3 सदस्य जांच दल का गठन किया गया है जॉच समिति ने शिकायतकर्ता का आज बयान दर्ज कर लिया है। जांच दल से प्राप्त अभिमत के बाद प्रतिवेदन बनाकर अपने संचालनालय को भेज दूंगा । उसके बाद की कार्यवाही वहीं से किया जाएगा।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2023.11.25
Uncategorized2023.11.22कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास के समर्थन पर खुलकर आए पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता
Uncategorized2023.11.11विधानसभा तखतपुर चुनाव प्रभारी बने कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास
Uncategorized2023.11.03विधानसभा बेलतरा में विकास के दावे हो सकते खोखले, चूकि एमआईसी सदस्य के वार्ड में विकास का हाल बेहाल