सूत्रों के हवाले से खबर है कि तखतपुर विधानसभा पर इस बार भाजपा पिछड़ा वर्ग से अपना प्रत्याशी बना सकता है इस विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग की संख्या अधिक है अगर क्षेत्र की मतदाताओं की संख्या पर गौर किया जाए तो कुल मतदाताओं की संख्या 206,000 (दो लाख छै हजार) के आसपास है. जिसमें साहू 45000, कुर्मी 38000, सतनामी 35000, सूर्यवंशी 11000, यादव 18000, आदिवासी 23000, धोबी 10000, देवांगन 5000, ब्राह्मण 9000, क्षत्रिय ठाकुर 4000, पटेल समाज 8000 कि संख्या में होना बताया जा रहा है. इस तरह से सिर्फ पिछड़ा वर्ग के आंकड़ों पर आकलन लगाया जाए तो 1,24000 (एक लाख चौबीस हजार ) मतदाता पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखते हैं. जिसमें साहू समाज का 45000 मतदाता सर्वाधिक के रूप में है तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में चर्चा हो रही है कि अगर भारतीय जनता पार्टी साहू समाज को टिकट देती है तो जीत की प्रबल संभावना है. वहीं पूर्व सांसद लखन लाल साहू को प्रत्याशी बनाए जाने की राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है. घनश्याम कौशिक , देवीलाल साहू का नाम भी सुनने को मिल रहा है. बहरहाल देखने वाली बात होगी कि विधानसभा तखतपुर पर भारतीय जनता पार्टी किसे अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान पर उतारती है.