विधानसभा चुनाव में भाजपा हारे प्रत्याशी को पुनः टिकट देगी क्या ?

विधानसभा चुनाव में भाजपा हारे प्रत्याशी को पुनः टिकट देगी क्या ?

 

 

 

न्यूज़ बिलासपुर बंधु ( संतोष साहू )

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी दिनों विधानसभा चुनाव होने वाला है. जिसके लिए राजनीतिक पार्टीया चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी चयन प्रक्रिया कर मंथन कर रही है. इस विषय को लेकर लोगों के बीच चर्चा हो रही है कि भाजपा हारे हुए प्रत्याशी को क्या पुनः टिकट देगी या फिर पार्टी नए चेहरा के रूप में  निष्ठावान कार्यकर्त्ता को मौका देकर जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का उत्साह व मनोबल बढ़ाएगी. सर्वादित है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव जिताने में कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसीलिए कहा जा रहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में जीत हासिल करनी है तो हारी हुई विधानसभा सीट पर नए चेहरे को अवसर दिया जाना चाहिए.जो कार्यकर्ताओं के बीच लगातार सक्रिय रहा हो.

 

गौरतलब कि पिछली बार वर्ष 2018 की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार बनाई थी. जिसमें भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था उक्त चुनाव में स्थिति यह रही की बड़े-बड़े मंत्री नेता धराशाई हो गए और उन्हें भी पराजय होना पड़ा. दूसरी ओर बात किया जाए जिला बिलासपुर की तो छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति का अहम हिस्सा माना जाता है जिसमें कि वर्ष 2018 की विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को बिल्हा, मस्तूरी, बेलतरा कि जनता ने अपना आशीर्वाद देकर विधायक बनाया. वहीं जिला का हाई प्रोफाइल सीट माने जाने वाला बिलासपुर शहर विधानसभा मे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे ने हराया था. इसी तरह तखतपुर विधानसभा में हर्षिता पांडे को रश्मि सिंह ने पराजित किया. कोटा विधानसभा में भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा.

 

 

आगामी दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसको लेकर मतदाताओं के बीच चर्चा हो रही है कि बिलासपुर जिला में हारे हुए प्रत्याशी (अमर अग्रवाल, हर्षिता पांडे, काशी साहू ) को क्या पार्टी पुनः टिकट देगी या फिर नए फ्रेश चेहरा जो पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता  बरसों से  सेवा कर रहे हैं उन्हें अवसर देगी. पार्टी से जुड़े कुछ चिकित्सा के क्षेत्र में वर्षों से सेवा देकर जनता के दिल मे अपनी जगह बनाने वाले चिकित्सक को भी प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा हो रही है. बहरहाल देखने वाली बात होगी कि बिलासपुर शहर विधानसभा और तखतपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी किसी नए चेहरे को प्रत्याशी बनाकर  मैदान पर उतारती है या फिर हारे हुए प्रत्याशी को पुनः अवसर देकर निष्ठावान कार्यकर्ताओं कि आशा के साथ कुटीरघात करती है.

 

बेलतरा विधानसभा का एक बडा सवाल

बिलासपुर जिला पर अगर किसी भी सीट में भारतीय जनता पार्टी पूर्व मे हारे प्रत्याशी को पुनः अवसर देती है तो जिला मे किसी भी वर्तमान विधायक का टिकट काटकर नए को अवसर देना और जीत का दावा करना अतिश्योक्ति होगी.बताया जा रहा है कि इन दिनों बेलतरा विधानसभा में एक कोयला व्यापारी पिछले 6 माह से क्षेत्र में जनता के बीच सामाजिक कार्य करके राजनीतिक जमीन तलाशने का प्रयास करते नजर आ रहा है. बहरहाल देखने वाली बात होगी कि बेलतरा विधानसभा में वर्तमान विधायक रजनीश सिंह को पार्टी अपना प्रत्याशी बनाती है या फिर उक्त कोयला व्यापारी को नए चेहरे के रूप मे अवसर देती है. वहीं राजनीतिक गलियारों में विधानसभा  बेलतरा में  किसी कोयला व्यापारी को प्रत्याशी बनाने की जोर शोर से चर्चा हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *