महिला आरोग्य समिति का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

महिला आरोग्य समिति का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

 

 

 

 न्यूज़ बिलासपुर बंधु  (संतोष साहू)

बिलासपुर – राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गठित महिला आरोग्य समिति का जन संवाद कार्यक्रम जिला बिलासपुर के व्यापार विहार क्षेत्र पर स्थित त्रिवेणी भवन पर संपन्न हुआ. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक प्रस्तुति, एवं समस्या से अवगत व निराकरण के बीच संपन्न किया गया

 

 

 

व्यापार विहार पर स्थित त्रिवेणी भवन मे गुरुवार को महिला आरोग्य समिति बिलासपुर का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें सुबह 11:00 बजे समिति की महिलाए सर्वप्रथम रैली निकालकर संपूर्ण व्यापार विहार का भ्रमण किया. उसके बाद पुनः अपने कार्यक्रम के लिए निर्धारित स्थान पर पहुंच कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत किए. उक्त कार्यक्रम पर मौजूद अधिकारी ने महिला समिति का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था मे महिला आरोग्य समिति को सबसे छोटी इकाई माना जाता है. यह एक ऐसी महत्वपूर्ण व्यवस्था है जो शासन की योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

 

इसी कड़ी में बिलासपुर जिला पर 420 की संख्या में मितानिन है साथ हि प्रत्येक महिला आरोग्य समिति में 10 मेंबर है. जिनका कार्य आम जनता की समस्या को आवेदन के माध्यम से संबंधित विभाग के अधिकारी तक पहुंचाना एवं निराकरण का प्रयास भी करना होता है . कुछ ऐसे मामले जो समय अवधि पर निराकरण नहीं किया जाता उसको समाधान करने के लिए प्रतिवर्ष एक बार महिला आरोग्य समिति का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी,नगर निगम,खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग श्रम विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारी, वार्ड पार्षद भी मौजूद रहते हैं.उनकी मौजूदगी में प्राप्त आवेदन पर निराकरण करने का प्रयास किया जाता है.

 

इसी तारतम में व्यापार विहार पर स्थित  त्रिवेणी भवन मे महिला आरोग्य समिति का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां पर हितग्राहियों ने अपनी समस्या को आवेदन के माध्यम से प्रस्तुत कर निराकरण करने के लिए कहा कुछ लोगों की समस्या तत्काल निराकरण किया गया.वहीं कुछ आवेदन पर एलपीजी सिलेंडर के दाम कम करने, मिट्टी तेल के दाम कम करने, सुसाइटी पर चावल के अतिरिक्त गेंहू , खाद्यय तेल देने की मांग होना बताया गया है.

 

दूसरी ओर कार्यक्रम पर मौजूद अधिकारी अपने कर्मचारियों को जानकारी देते हुए कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हमारी संस्था में उपलब्ध सारी चीज निशुल्क है. हमें किसी व्यक्ति से 1 रूपए भी नहीं लेना है. हम सभी को जन सेवा भाव से कार्य करना है उक्त कार्यक्रम पर शहरी कार्यक्रम प्रबंधक  (cpm ), चिकित्सक अधिकारी, एरिया कोऑर्डिनेटर, सिटी कोऑर्डिनेटर, पार्षदगण, मितानिन प्रेरक, मितानिन, महिला आरोग्य समिति की सदस्य, एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *