सिरगिट्टी में वजन त्यौहार समारोह संपन्न, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई बाल आयोग सदस्य पूजा खनूजा

सिरगिट्टी में वजन त्यौहार समारोह संपन्न, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई बाल आयोग सदस्य पूजा खनूजा

 

 

 

 

न्यूज़ बिलासपुर बंधु (संतोष साहू )

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन त्यौहार मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत सिरगिट्टी परिक्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर भी वजन त्यौहार मनाया गया. जिसमें बतौर  मुख्य अतिथि के रूप में बाल आयोग सदस्य श्रीमती पूजा खनूजा शामिल हुई  

 

गौरतलब है कि प्रदेश में शासन द्वारा 1 सितंबर से 13 सितंबर 2023 तक वजन त्यौहार मनाया गया इसी तारतम में बुधवार को जिला बिलासपुर पर एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा के अंतर्गत सेक्टर सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 11, दुर्गा मंदिर परिसर मे स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर वजन त्यौहार समापन के रूप में मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बाल आयोग सदस्य पूजा खनूजा ने शिरकत किया. उन्होंने सर्वप्रथम सरस्वती जी कि प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया। उसके बाद बच्चों का वजन एवं ऊंचाई का मापन करवाकर स्वस्थ बालक/बालिका चयन हेतु सभी प्रतिभागी बच्चों का टीकाकरण अभिलेख अवलोकन कर उनको अंक प्रदान किया। सर्वाधिक अंक प्राप्त बच्चों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ-साथ सभी प्रतिभागी बच्चों को उनके द्वारा स्वच्छता किट का वितरण किया गया।

 

 

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 

 

आगामी दिनों में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसके लिए प्रशासन द्वारा मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिनांक 13/09/2023 को सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 11 दुर्गा मंदिर परिसर पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित वजन त्यौहार के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के नए मतदाताओं के साथ-साथ बङी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया एवं सज धजकर बाएं हाथ में स्वीप बिलासपुर एवं दाहिने हाथ में डिजाइन मेंहदी लगाकर मतदाता जागरूकता गीत पर अपनी प्रस्तुती दिया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती पूजा खनूजा (बाल संरक्षण सदस्य), विद्या पांडे (परियोजना अधिकारी बिल्हा), श्रम कल्याण बोर्ड की शिक्षिका नीता सिंह, पर्यवेक्षक मोनिका मौर्य राजेश्वरी सोनी, वर्णमाला गलपांडे समाज सेविका मुस्तरी खान,लता तिवारी,फरजाना,भुवनेश्वर कोरी,पर्यवेक्षक ,प्रतिमा पाण्डेय ,सिरगिट्टी क्षेत्र की सभी कार्यकर्ताऐं और सहायिकाऐं एवं हितग्राही और गणमान्य महिलाऐं उपस्थित रहीं । परिक्षेत्र पर्यवेक्षक ऋचा तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन/आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *