सिरगिट्टी थाना पर गणेश उत्सव समिति का बैठक संपन्न 

सिरगिट्टी थाना पर गणेश उत्सव समिति का बैठक संपन्न 

 न्यूज़ बिलासपुर बंधु ( संतोष साहू )
बिलासपुर –  सिरगिट्टी थाना परिक्षेत्र के अंतर्गत गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी की बैठक आयोजित  किया गया.जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर शांति व्यवस्था के साथ गणेश उत्सव मनाने के लिए कहा गया.
आगामी दिनों में होने वाले गणेश उत्सव को दृष्टिगत रखते हुए परिक्षेत्र के गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी की बैठक सोमवार शाम 6:00 बजे सिरगिट्टी थाना परिसर में संपन्न हुआ.उक्त बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सिरगिट्टी थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने मीडिया को बताया कि गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारीयों से बैठक लेकर चर्चा किया गया और उन्हें कहा गया है कि गणेश उत्सव शांतिपूर्वक मनाएं एवं  उत्सव के दौरान डीजे का प्रयोग कम से कम करें. साथ ही बाहरी अराजकता तत्वों को कार्यक्रम पर शामिल न करें. विवादित स्थल पर गणेश जी कि प्रतिमा न बैठाए. उक्त शांति समिति की बैठक में  सिरगिट्टी थाना प्रभारी नवीन देवांगन, ए. एस. आई  एस पी त्रिपाठी, पप्पू निर्मलकर  एवं बड़ी संख्या में गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *