सिरगिट्टी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी पकड आर्म्स एक्ट के तहत किया कार्यवाही
सिरगिट्टी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी पकड आर्म्स एक्ट के तहत किया कार्यवाही
न्यूज़ बिलासपुर बंधु ( संतोष साहू )
बिलासपुर – युवाओं में आजकल अवैध हथियार रखने का कथित फैशन देखने को मिल रहा है.आलम यह है कि मामूली विवाद बड़े अपराध का कारण बन रहा है. छोटी सी कुछ कहा सुनी बात होने पर सीधे हथियार से हमला कर बड़ी अपराध को अंजाम दे रहे हैं.सिरगिट्टी परिक्षेत्र मे किसी बड़ी घटना होने के पूर्व पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
सिरगिट्टी परिक्षेत्र पर पुलिस लगातार सक्रिय होकर कार्य कर रही है जिसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिली रहा है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 07.09.2023 को मोबाईल के माध्यम से सूचना मिला कि बन्नाक चौक पेट्रोल पम्प के पास एक व्यक्ति हाथ मे स्टील का तलवार एवं कोरमी मुख्य मार्ग दूसरा व्यक्ति हाथ मे स्टील का गुप्ती पकडा हुआ है।
सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी नवीन कुमार देवांगन द्वारा तत्काल सादी वर्दी टीम व पेट्रोलिग के माध्यम से बन्नाक चौक पेट्रोल पम्प के पास घेराबंदी कर अनुज धीरज पिता रमेन्द्र धीरज उम्र 19 वर्ष निवासी सिलपहरी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर के कब्जे से एक धारदार स्टील का तलवार एवं कोरमी मुख्य मार्ग मे घेराबंदी कर आकाश यादव पिता नेतराम यादव उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर चौक तोरवा थाना तोरवा बिलासपुर के कब्जे से धारदार स्टील कि गुप्ती जप्त कर दोनो आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर वैधानिक कार्यवाही की गयी है। मामले पर थानेदार ने कहा कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सघन जांच कर अपराधियों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन,सउनि नवीन दुबे, सउनि संतोष केरकेट्टा, आरक्षक विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू एवं अफाक खान की अहम भूमिका रही।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2023.11.25
Uncategorized2023.11.22कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास के समर्थन पर खुलकर आए पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता
Uncategorized2023.11.11विधानसभा तखतपुर चुनाव प्रभारी बने कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास
Uncategorized2023.11.03विधानसभा बेलतरा में विकास के दावे हो सकते खोखले, चूकि एमआईसी सदस्य के वार्ड में विकास का हाल बेहाल