सिरगिट्टी पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले आरोपियों के खिलाफ किया कार्यवाही
सिरगिट्टी पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले आरोपियों के खिलाफ किया कार्यवाही

न्यूज़ बिलासपुर बंधु (संतोष साहू )
बिलासपुर – ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक ओर शासन प्रशासन मेहनत कर रही है. जन चौपाल, प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. ताकि सड़क दुर्घटना से लोग सावधान होकर बच सके. वही दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्व अपना रोब बनाने के लिए ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करते है. वही समझाइए देने पर विवाद करने लगते हैं
कुछ ऐसा ही वाकया सिरगिट्टी थाना परिक्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला जहां पर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्र.आर. 35 नीलचंद खाण्डेकर पिता संतूराम खाण्डेकर उम्र 57 वर्ष निवासी अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर ने दिनांक 04.09.2023 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक को बजरंग होटल यदुनंदननगर तिफरा के पास ट्रैफिक व्यवस्था पाइंट डियुटी के दौरान छोटा हाथी बिना नम्बर राॅग साइड से वाहन खडी कर दिया गया था जिससे ट्रैफिक जाम होने से वाहन को हटाने के दौरान वाहन के पास खडे दो लडके द्वारा विवाद किया गया और कहा गया कि मेरी गाडी को हटाने वाले तुम कौन होते हो साथ हि भय दिखाकर माॅ बहन की गंदी गंदी गालियाॅ देते हुय झूमा झटकी कर शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाया गया जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर तत्काल थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा सिविल टीम गठित कर चौक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के मदद से दोनो लडको को चिन्हांकित कर पतासाजी कर थाना लाकर पूछताछ किया गया.


इस दौरान अपना नाम 1. गणेश कश्यप उर्फ बाटू पिता स्व. बलिस्टर कश्यप उम्र 22 वर्ष निवासी यादव नगर तिफरा 2. खेम सिंह लोनिया पिता जयनारायण लोनिया उम्र 20 वर्ष निवासी शांतिनगर तिफरा का होना बताया तथा बजरंग होटल मेन रोड के पास प्रार्थी के साथ घटनाकारित करना स्वीकार किये। दोनो आरोपी के विरूध्द अपराध धारा-294,506,353,186,332,34 भादवि सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर दिनांक 05.09.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनों को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन, सउनि नवीन दुबे, सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी, आरक्षक विरेन्द्र साहू, विरेन्द्र राजपूत, शशीकांत जायसवाल, जितेन्द्र जाधव एवं अफाक खान की अहम भूमिका रही।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2023.11.25
Uncategorized2023.11.22कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास के समर्थन पर खुलकर आए पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता
Uncategorized2023.11.11विधानसभा तखतपुर चुनाव प्रभारी बने कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास
Uncategorized2023.11.03विधानसभा बेलतरा में विकास के दावे हो सकते खोखले, चूकि एमआईसी सदस्य के वार्ड में विकास का हाल बेहाल