सिरगिट्टी पार्षद रवि साहू की पहल पर लाखों की लागत से हो रहा सड़क निर्माण,
सिरगिट्टी पार्षद रवि साहू की पहल पर लाखों की लागत से हो रहा सड़क निर्माण,

न्यूज़ बिलासपुर बंधु (संतोष साहू)
बिलासपुर – जोन क्रमांक 2 नगर निगम के अंतर्गत सिरगिट्टी परीक्षेत्र पर इन दिनों लाखों की लागत से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। एवं सफाई व्यवस्था भी सुदृण नजर आ रही है जिसके कारण वार्डवासी जनप्रतिनिधि पार्षद रवि साहू की कार्यशैली से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। और उनके इस कार्य को लेकर क्षेत्र में जमकर तारीफ हो रही है।
नगर निगम वार्ड क्रमांक 11 पार्षद रवि साहू अपने वार्ड पर इन दिनो सक्रिय नजर आ रहे हैं। जनहित की समस्याओं को प्रमुखता से निराकरण करने के लिए वह सदैव तत्पर दिखाई पड़ रहे। उनके द्वारा वार्ड पर सड़क, नाली एवं सफाई व्यवस्था के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहा हैं। बताया जाता है कि इन सभी कार्यों को कराने के लिए पार्षद स्वयं जमीनी स्तर पर सक्रिय हैं। जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है कि वार्ड क्रमांक 11 पर चौमुखी विकास होता नजर आ रहा है जो इन दिनों जनता के बीच प्रशंसा का विषय बना हुआ है।
गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों पहले वार्ड क्रमांक 11, 12 के अंतर्गत स्थित संतोषी मंदिर के पास से लेकर ओम प्रकाश साहू के घर तक सड़क की स्थिति बहुत ही गंभीर, दयनीय व जर्जर थी। लोग कठिनाइयों का सामना करके पैदल एवं मोटरसाइकिल पर अपने गंतव्य के लिए उक्त सड़क को पार किया करते थे लेकिन आज स्थिति कुछ और बया कर रही है।
सर्वादित है कि पूर्व में नगर पंचायत कार्यकाल के दौरान आम जनता ने चंदा करके उक्त स्थान पर कच्ची सड़क की व्यवस्था किया था। फिर कुछ दिनों के बाद सिरगिट्टी परिक्षेत्र नगर निगम में शामिल होकर 3 वार्डो में बांटा गया। राजनीतिक दृष्टिकोण से बात किया जाए तो तीनों वार्डो पर कांग्रेस पार्टी के पार्षद ने चुनाव पर जीत कर विजय दर्ज कराई थी। जिसके बाद पार्षदों ने प्रमुख मुद्दों पर एक राय होकर जनहित पर कार्य किया है। जिनमें से एक प्रमुख मुद्दा संतोषी मंदिर के पास से लेकर ओम प्रकाश साहू के घर तक सड़क निर्माण का निर्माण करना जो अब लगभग 17 लाख 30 हजार राशि कि लागत से किया जा चुका है।
वार्ड पार्षद रवि साहू के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियां
नगर निगम बिलासपुर वार्ड क्रमांक 11 पार्षद रवि साहू के कार्यकाल कि बात किया जाए तो उनके कार्य की प्रमुख उपलब्धियां नजर आती है। चुनाव के दौरान उनके द्वारा किए गए वादों में सीसीटीवी कैमरा लगाना,

सड़क निर्माण करवाना, पानी की व्यवस्था करना , मजदूर हित में कार्य करना, निर्धन गरीब परिजनों की आर्थिक मदद करना रहा है। पार्षद रवि साहू द्वारा जनता को किए गए वादे पर अमल होता नजर आ रहा है। सड़क निर्माण की बात हो या फिर सीसीटीवी कैमरे लगाने के बात हो यह सारा कार्य धरातल पर रवि साहू की पहल में होता नजर आ रहा है। क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य कि लोग प्रशंसा कर रहे हैं निश्चित ही आने वाले समय पर इन कार्यों का लाभ आगामी विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस पार्टी के लिए देखने को मिल सकता है।
पार्षद वार्ड क्रमांक 11 रवि साहू
मैं अपने वार्ड पर लगातार मोनेटरी करता रहता हूं। मुझे अगर कहीं पर कमी नजर आती है तो उसे सुधारने का प्रयास करता हूं। मेरे वार्ड पर लाखों की लागत से सड़क निर्माण कराया जा रहा है। यह सब महापौर एवं माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आशीर्वाद से किया जा रहा है। जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए मै सदैव तत्पर रहता हूं।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2023.11.25
Uncategorized2023.11.22कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास के समर्थन पर खुलकर आए पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता
Uncategorized2023.11.11विधानसभा तखतपुर चुनाव प्रभारी बने कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास
Uncategorized2023.11.03विधानसभा बेलतरा में विकास के दावे हो सकते खोखले, चूकि एमआईसी सदस्य के वार्ड में विकास का हाल बेहाल