नायब तहसीलदार आखिर भू माफियाओं पर क्यों मेहरबान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही
नायब तहसीलदार आखिर भू माफियाओं पर क्यों मेहरबान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही

न्यूज़ बिलासपुर बंधु (संतोष साहू)
बिलासपुर – सिरगिट्टी परीक्षेत्र पर अवैध प्लाटिंग का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जिसकी शिकायत होने के बाद भी संबंधित अधिकारी द्वारा कार्यवाही को लेकर रुचि नहीं लिया जा रहा जो समझ से परे है। मीडिया द्वारा जानकारी लेने पर राजस्व अधिकारी द्वारा मामले पर नामांतरण के लिए रोक होने की बात कही जा रही है।
गौरतलब है कि नगर निगम परिसीमन के पश्चात सिरगिट्टी भी सम्मिलित हो चुका है जिसमें की क्षेत्र निगम से जुड़ने के बाद स्थानीय लोग विकास की आस लगाए बैठे थे। विकास का तो पता नहीं लेकिन भूमाफिया सुनियोजित तरीके से अधिकारियों के संरक्षण पर बेखौफ होकर अवैध प्लाटिंग धड़ल्ले से कर रहें है। सिरगिट्टी क्षेत्र पर अवैध प्लाटिंग की बाढ़ आ गई है जिसे रोक पाने में राजस्व अमला नाकाम प्रतीत हो रहा है या फिर उसका मौन समर्थन है यह तो भू माफिया और अधिकारियों के बीच की बात है। लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म है कि संबंधित क्षेत्र में हो रहें अवैध प्लाटिंग के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जाएगा। बताया जाता है कि सिरगिट्टी पर चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ शिकायतकर्ता ने दिनांक 21 अप्रैल 2023 को अनुविभागीय दंडाधिकारी बिलासपुर को किया था
जहां से अग्रिम कार्यवाही करने के लिए क्षेत्र से संबंधित नायब तहसीलदार प्रकृति ध्रुव को प्रेषित किया गया। लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद भी उनके द्वारा किसी प्रकार का जॉच प्रतिवेदन एवं कार्यवाही नहीं किया गया। मामले पर जब मीडिया ने जानकारी लिया तो क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग के नामांतरण पर रोक लगाने की बात उनके द्वारा कही गई।आगे देखने वाली बात होगी कि किस तरह की कार्यवाही और कब तक किया जाता है
क्या अवैध प्लाटिंग के खेल में बेगम ही बादशाह है।
दूसरी तरफ अगर बात किया जाए तो न्यायधानी पर एक से बढ़कर एक हुक्मरान मठाधीश अधिकारी बैठे हैं उनके आगे बड़े से बड़ा अफसर भी नतमस्तक रहते है। या फिर कहा जाए कि उनके आगे पानी भरते हैं। बात किया जाए राजस्व विभाग की तो इन दिनो एक राजस्व आधिकारी एवं उसके पति जो स्वास्थ्य विभाग में बिलासपुर जिला पर पदस्थ है। दोनो कि जोडी ने राजस्व विभाग पर तहलका मचा रखा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि एक महिला राजस्व अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग का एक अदना कर्मचारी क्षेत्र के भू माफियाओं के साथ सांठ गांठ कर अवैध प्लाटिंग कारोबार पर कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहें है। जिसका लाभ निश्चित रूप से अवैध कमाई के रुप में किया जा रहा है।
वही खबरी बताता है कि अप्रैल माह में भूमाफिया उर्फ भाईजान से 1.50 लाख रुपए नगद की वसूली की गई और उसे आश्वासन दिया गया है कि बेधड़क होकर आप अपना कारोबार करें हमारा संरक्षण आपको सदैव रहेगा। इस क्रियाकलाप से ऐसा प्रतीत होता है कि मानो भू माफिया के लिए कुछ राजस्व अधिकारी नौकरी कर रहें हैं। हम अगले अंक पर अपने पाठकों को बताएंगे कि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के बाद एक राजस्व अधिकारी ने क्षेत्र में हो रहें अवैध प्लाटिंग पर साथ देकर नामांतरण करके लाखों कमाया है साथ हि यह कार्य बदस्तूर जारी है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि लगातार शिकायत मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी ने उक्त आधिकारी का प्रभार क्षेत्र बदल दिया था लेकिन माता की ममता एवं उसकी राजनैतिक रसूख ने बेटी को पुनः क्षेत्र पर काबिज करा दिया अब वह आधिकारी भूमाफिया को संरक्षण देकर लाखों का व्यारा न्यारा कर रही है क्रमश: 2
नायब तहसीलदार (प्रकृति ध्रुव)
अभी तो फिलहाल पटवारी हड़ताल पर है प्रतिवेदन के लिए मैंने बोला है फिलहाल हम उनका नामांतरण नहीं कर रहे हैं।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2023.09.15विधानसभा चुनाव में भाजपा हारे प्रत्याशी को पुनः टिकट देगी क्या ?
Uncategorized2023.09.14महिला आरोग्य समिति का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित
Uncategorized2023.09.13सिरगिट्टी में वजन त्यौहार समारोह संपन्न, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई बाल आयोग सदस्य पूजा खनूजा
Uncategorized2023.09.11सिरगिट्टी थाना पर गणेश उत्सव समिति का बैठक संपन्न