जिला ऑटो संघ कि समस्या सुन कलेक्टर से मिलने पैदल निकल चले विधायक पांडे , लोगो ने कहा ऐसा होता है रियल जननेता …
जिला ऑटो संघ कि समस्या सुन कलेक्टर से मिलने पैदल निकल चले विधायक पांडे , लोगो ने कहा ऐसा होता है रियल जननेता …

न्यूज़ बिलासपुर बंधु (संतोष साहू)
बिलासपुर – शहर विधायक शैलेश पांडे अपने अलग ही अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। उनका सरल स्वभाव उनके अच्छे व्यक्तित्व को दर्शाता है आम जनता की समस्याओं का निराकरण के लिए वह सदैव तत्पर रहते हैं। बुधवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब जिला ऑटो संघ बिलासपुर के पदाधिकारी अपनी समस्या व मांगों को लेकर उनसे मुलाकात करने वेयर हाउस रोड पर स्थित कार्यालय पहुंचे। वार्तालाप के दौरान विधायक शैलेश पांडे को ऑटो संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के बयान से जिला ऑटो संघ नाराज है नगर विधायक शैलेष पांडे ऑटो संघ के पदाधिकारियों की समस्या सुनने के बाद पैदल ही अपने कार्यालय से कलेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने विस्तारपूर्वक बातों को जिलाधीश के सामने रखा है।

कलेक्टर से मिलने के बाद नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कुछ दिनों पूर्व बयान दिया था कि सिटी बसें चलाई जाएं क्योंकि ऑटो वाले बहुत पैसा चार्ज कर रहे हैं। जिससे जिला ऑटो संघ के पदाधिकारियों में रोष व्याप्त है। नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि आटो चालक जनता की सेवा कर रहे हैं.. ऑटो चालक निर्धारित दर पर ही पैसा लेते हैं। कोरोना काल में भी ऑटो संघ के भाइयों ने भी बहुत मदद की है, लेकिन पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के बयान से ऑटो वाले में नाराजगी जाहिर है उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को आटों संघ से माफी मांगनी चाहिए।
इसके अलावा जिला आटो संघ के पदाधिकारियों की कुछ जायज मांगी थी जिसमें आटो स्टैंड, मूलभूत सुविधाएं, भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन, यूनीफॉर्म, इन मांगों को लेकर जिला कलेक्टर से सार्थक चर्चा हुई है, उन्होंने आश्वस्त किया है कि इनकी मांगों को पूरा किया जाएगा इनका रजिस्ट्रेशन अलावा जिला ऑटो संघ को ऐप भी दिया जाएगा जिससे आम जनता और ऑटो संघ के लोगों को सहूलियत मिलेगी। बहरहाल देखने वाली बात होगी कि विधायक पांडे का यह प्रयास कितना सार्थक होगा।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2023.11.25
Uncategorized2023.11.22कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास के समर्थन पर खुलकर आए पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता
Uncategorized2023.11.11विधानसभा तखतपुर चुनाव प्रभारी बने कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास
Uncategorized2023.11.03विधानसभा बेलतरा में विकास के दावे हो सकते खोखले, चूकि एमआईसी सदस्य के वार्ड में विकास का हाल बेहाल