शिशु भवन अस्पताल संचालक के खिलाफ किए गए शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग 45 दिन बाद भी नहीं कर पाया जांच पूरी
शिशु भवन अस्पताल संचालक के खिलाफ किए गए शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग 45 दिन बाद भी नहीं कर पाया जांच पूरी

न्यूज़ बिलासपुर बंधु (संतोष साहू)
बिलासपुर– शिशु भवन अस्पताल संचालक के खिलाफ गलत इलाज करने से इंफेक्शन के कारण हाथ काटने का आरोप लगाया गया था। जिस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 सदस्य जांच दल गठित किया गया। मामले पर बताया जाता है कि अब तक पीड़ित पक्ष को जांच अधिकारी द्वारा अपना पक्ष रखने का अवसर नहीं दिया गया है। और 45 दिन बीत जाने के बाद भी जांच अधिकारीयो ने जांच पूरी नहीं किया है। अगर मामले पर गौर किया जाए तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त किए गए जांच अधिकारीयो की भूमिका पूरी तरह संदेहास्पद लग रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लगभग सभी वर्ग के लोगों को सरकार ने अपनी जनहित कि योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया है। वर्तमान में विधानसभा पर भूपेश बघेल द्वारा किए गए घोषणाओं से आमजन काफी संतुष्ट नजर आ रही हैं वहीं दूसरी ओर मंत्री टी. एस. सिंहदेव के स्वास्थ्य विभाग खासकर बिलासपुर जिला विवादों से घिरा रहा है। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स से लेकर निजी अस्पताल के संचालकों की मनमानी अपने चरम पर है जिसमे शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही करना बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग के मुखिया के कार्यप्रणाली को कंधे से कंधा मिलाकर साथ देना इंगित करता है। दूसरी ओर यह भी कहा जा सकता है कि विभागीय मंत्री बिलासपुर में हावी अफसरशाही को रोक पाने में असहाय नजर आ रहे हैं।
एक ताजा मामला बिलासपुर जिला का है जिसमें कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर के समक्ष दिनांक 8.2.2023 को लिखित शिकायत किया गया था। जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि कुमारी स्वेता खांडेल उम्र 5 वर्ष के पैर में समस्या होने के कारण इलाज हेतु मध्य नगरी चौक बिलासपुर में स्थित शिशु भवन डॉक्टर श्रीकांत गिरी के अस्पताल में दिनाँक 20-1-2023 को भर्ती किया गया था जहां पर उसका लगभग 10 दिनों तक इलाज किया गया। बताया जाता है कि उक्त अवधि पर अस्पताल में गलत एवं लापरवाही पूर्वक इलाज होने के कारण मासूम बच्ची के दाहिने हाथ में इंफेक्शन हो गया। जिसके बाद बच्ची को आनन-फानन में एम्स अस्पताल रायपुर रिफर किया गया। मामले पर मीडिया ने रायपुर जाकर पीड़ित परिजन से मुलाकात किया मुलाकात के दरमियान पीड़ित परिवार के मुखिया गौतम प्रसाद खांडेल ने बताया कि वह अकलतरा का रहने वाला है और जयरामनगर में जाकर हमाली का कार्य करके बडी मुश्किल से अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी बच्ची स्वेता खांडेल उम्र 5 वर्ष का पैरों पर समस्या होने के कारण इलाज हेतु मध्य नगरी चौक, बिलासपुर पर स्थित शिशु भवन डॉक्टर श्रीकांत गिरी के यहां भर्ती किया गया था। जहां पर उसके हाथ में निडिल लगाया गया 2 दिनों के बाद हाथ पर फोड़े कि तरह दाना – दाना देखने को मिला जिसकी जानकारी डॉक्टर को दिया गया जिस पर डॉक्टर ने बार-बार आश्वासन दिया कि बच्ची ठीक हो जाएगी। लगभग 10 दिनों तक बच्ची का इलाज किया गया जिसके एवज में 1 लाख 75 हजार रूपए आयुष्मान कार्ड से काटा गया एवं नगद लगभग 50 हजार रुपए भी लिया गया। मासूम बच्ची का सही इलाज होना तो दूर बल्कि गलत इलाज होने के कारण हाथों पर समस्या बढ़ती गई और हाथ के अधिकांश जगह पर इंफेक्शन हो गया। जिसके बाद 30.1. 2023 को डॉक्टर श्रीकांत गिरी ने बच्ची को एम्स रायपुर अस्पताल रिफर कर दिया जहां पर डॉक्टरों ने देखने के बाद हाथ पर इंफेक्शन अधिक होने की जानकारी दिया और फिर दिनांक 13 फरवरी 2023 को इंफेक्शन हुए हाथ कि जगह को काटा गया। पीड़ित परिजन का कहना है कि बच्ची के इलाज हेतु जो रकम उन्होन खर्च किया वह कर्ज लेकर बच्ची की सफल ईलाज के आस में अस्पताल पर भर्ती कराया था लेकिन अब परिस्थिति और भी जायदा बिगड़ गई है डॉक्टर के गलत इलाज का दुष्परिणाम देखने को मिला कि मासूम बच्ची का हाथ काटना पड़ा।
अब पीड़ित गरीब परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। कि अस्पताल संचालक एवं मामले से जुड़े जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कांग्रेस की सरकार में गरीब की गुहार सुनने वाला शायद कोई नहीं है इसलिए मामले पर शिकायत के 45 दिन बीत जाने के बाद भी बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही पूरी नहीं किया गया है। मामले पर आवश्यकता है कि विभागीय मंत्री स्वयं संज्ञान लेकर जांच करावे एवं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश देवें।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2023.09.22विधानसभा तखतपुर पर भाजपा से पिछड़ा वर्ग को प्रत्याशी बनाने की संभावना
Uncategorized2023.09.15विधानसभा चुनाव में भाजपा हारे प्रत्याशी को पुनः टिकट देगी क्या ?
Uncategorized2023.09.14महिला आरोग्य समिति का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित
Uncategorized2023.09.13सिरगिट्टी में वजन त्यौहार समारोह संपन्न, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई बाल आयोग सदस्य पूजा खनूजा