तोरवा पुलिस ने धारदार गुप्ती के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
तोरवा पुलिस ने धारदार गुप्ती के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

बिलासपुर – अवैध हथियार रख कर लोगों को धमकाने वाले आरोपी को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध हथियार रखकर राहगीरों को भयभीत करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु धरपकड़ कर कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ। जिसके परिपालन में दिनांक 13.03.2023 को टाउन भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि आंध्रा स्कूल मेनरोड के पास एक व्यक्ति अपने कमर में धारदार गुप्ती रखकर किसी संज्ञेय अपराध करने की नीयत से घूम रहा है
उक्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. ( कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार को अवगत कराया जिसके बाद उनके दिशा निर्देशन में आंध्रा स्कूल मेनरोड के पास से आरोपी के. डिकेश्वर राव पिता के. जनार्दन राव उम्र 23 साल साकिन आरपीएफ कालोनी झोपड पट्टी बुधवारी बाजार, तोरवा थाना बिलासपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उसके कब्जे से 01 नग धारदार गुप्ती जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, प्र. आर. प्रमोद कसेर, अशोक कश्यप का विशेष योगदान रहा।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2023.09.15विधानसभा चुनाव में भाजपा हारे प्रत्याशी को पुनः टिकट देगी क्या ?
Uncategorized2023.09.14महिला आरोग्य समिति का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित
Uncategorized2023.09.13सिरगिट्टी में वजन त्यौहार समारोह संपन्न, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई बाल आयोग सदस्य पूजा खनूजा
Uncategorized2023.09.11सिरगिट्टी थाना पर गणेश उत्सव समिति का बैठक संपन्न