असामाजिक तत्वों ने फार्म हाउस पर लगे पपीता के पेड़ों को किया धराशाई , मामले को लेकर थाने में शिकायत

असामाजिक तत्वों ने फार्म हाउस पर लगे पपीता के पेड़ों को किया धराशाई , मामले को लेकर थाने में शिकायत

न्यूज़ बिलासपुर बंधु (संतोष साहू)

बिलासपुर – होली की दरमियानी रात असामाजिक तत्वों ने एक निजी फार्म हाउस पर लगे पपीता के सैकड़ों पेड़ों को अपना निशाना बनाया और उसे तोड़ कर जमीन पर धराशाई कर दिया है। जिसकी शिकायत मालिक के द्वारा थाने पर किया गया लेकिन अब तक किसी प्रकार कि कार्यवाही नहीं किया गया है।

ग्राम पंचायत निपानिया निवासी श्याम अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने लगभग 6 माह पूर्व रायपुर से पपीता का पौधा 4 हजार नग लाया था। जिसे उन्होंने अपने फार्म हाउस पर लगाया जो कि ग्राम पंचायत बिरकोनी, पथरिया ब्लाक, जिला मुंगेली पर स्थित है। उक्त प्लाट 8 एकड़ पर विस्तृत है जिसमें केला, नींबू , पपीता, धनिया, इत्यादि कृषि का कार्य किया गया है। जिसकी देखभाल के लिए मोहन बंजारे नामक व्यक्ति चौकीदार के रूप में कार्य करता है और परिवार के साथ फार्म हाउस पर ही रहता है। मामले को लेकर मीडिया से चौकीदार ने बताया कि यह घटना 7 मार्च 2023 की है उक्त दिनांक को वह भोजन करके रात्री लगभग 9:30 बजे सो गया था। जब वह 11:00 उठा तो उसने देखा कि प्लाट पर लगे फलदार पपीता के लगभग 450 पेड़ो को किसी के द्वारा तोड़कर खेत में गिरा दिया गया है। जिसकी सूचना उसने अपने मालिक को दिया जिसके बाद 8 मार्च को घटना से संबंधित सूचना थाना सरगांव को दिया गया है। लेकिन मामले पर अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो पाई है।

गौरतलब है कि वृक्षारोपण को लेकर शासन प्रशासन, मंत्री , विधायक, सांसद, लगातार पहल कर समय-समय पर वृक्ष लगाते हैं और पेड़ों के प्रति लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर मानव जीवन पर पेड़ के महत्व को बताते हैं । जिसके परिणाम स्वरूप शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग जागरूक होकर पेड़ लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्व के लोग सक्रिय होकर द्वेश की भावना से फलदार पेड़ को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। शायद उन्हें यह नहीं मालूम कि उनका यह कृत्य से पेड़ ही नहीं बल्कि वायु भी प्रदूषित हो रही है। बताया जाता है कि जिस क्षेत्र में पौधे की संख्या कम होती है वहां वायु प्रदूषण स्वयं ही फैलता है। लेकिन असामाजिक तत्व को इन बातों से कोई सरोकार नहीं है फिलहाल देखने वाली बात होगी कि मामले पर शासन प्रशासन किस तरह की कार्यवाही करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *