भूपेश सरकार का बजट केवल वर्तमान ही नही भविष्य की बेहतरी भी सुनिश्चित करता है – राजेन्द्र शुक्ला
भूपेश सरकार का बजट केवल वर्तमान ही नही भविष्य की बेहतरी भी सुनिश्चित करता है – राजेन्द्र शुक्ला

बिलासपुर – प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा सभी वर्गो का ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ का भरोसे का बजट पेश किये है। इस बजट को बिलासपुर कृषि उपज मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला ने बहुत हि सराहनीय बजट बताया है
नए बजट में युवाओं के लिए दूरस्थ इलाकों में भी नवीन मेडिकल कॉलेज की स्थापना एवं उत्कृष्ट शिक्षा की ओर निरंतर बढ़ते हुए 101 नवीन आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय का प्रावधान बताता है भूपेश सरकार का बजट केवल वर्तमान ही नही भविष्य की बेहतरी भी सुनिश्चित करता है, जिसमे गांव में रहने वाले कोटवार, पटेल से लेकर मितानिन बहने, आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकर्ता एवं सफाई कर्मचारी, स्कूल में भोजन बनाने वाले रसोइयों इन सब की जो बहुप्रतीक्षित मांग थी उन सबका वेतन बढ़ाने का काम किया गया है और युवाओं का ध्यान रखते हुए बेरोजगारी भत्ता प्रति माह 2500 रुपये देने का प्रावधान, ग्रामीण क्षेत्रों में जो रीपा प्रोजेक्ट है उसको नगरी निकाय क्षेत्रों में भी लागू करना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना को इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र के साथ – साथ नगर पंचायत क्षेत्र के लिए भी विस्तार करने की घोषणा, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार से 50 हजार किया गया है।
किसी प्रकार का टैक्स नहीं बढ़ाया गया यह सीधे-सीधे सभी वर्ग को लाभ पहुंचाने वाला बजट है और निश्चित रूप से आज के इस बजट से छत्तीसगढ़ की व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन आएगा और इसका लाभ सभी को मिलेगा इसीलिए तो इस बजट का नाम भी है छत्तीसगढ़ के भरोसे की बजट क्योकि भूपेश है तो भरोसा है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2023.09.22विधानसभा तखतपुर पर भाजपा से पिछड़ा वर्ग को प्रत्याशी बनाने की संभावना
Uncategorized2023.09.15विधानसभा चुनाव में भाजपा हारे प्रत्याशी को पुनः टिकट देगी क्या ?
Uncategorized2023.09.14महिला आरोग्य समिति का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित
Uncategorized2023.09.13सिरगिट्टी में वजन त्यौहार समारोह संपन्न, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई बाल आयोग सदस्य पूजा खनूजा