सिलपहरी स्थिति मेमर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर एंड मिल्स प्रा. लि. इंडस्ट्री के खिलाफ़ शिकायत
सिलपहरी स्थिति मेमर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर एंड मिल्स प्रा. लि. इंडस्ट्री के खिलाफ़ शिकायत

न्यूज़ बिलासपुर बंधु (संतोष साहू)
बिलासपुर – सिलपहरी स्थिति मेमर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर एंड मिल्स प्रा. लि. इंडस्ट्री के खिलाफ शिकायत किया गया है। मामले पर बहुत जल्द कार्यवाही की बात भी कही जा रही है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त इंडस्ट्रीज से निकल रहे डस्ट और धुएं की गुब्बार के कारण आस पास के ग्रामीण त्रस्त है। वहीं बढ़ते प्रदूषण के कारण अन्नदाताओं मे भी मेमर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर के खिलाफ भारी आक्रोश है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि विगत कुछ दिनों पहले क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी ने मेमर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर एंड मिल्स के खिलाफ कारवाई करते हुए सील कर दिया था। परन्तु मेमर्स अग्रवाल के मालिक अपनी ऊंची पहुंच और रासुखदारी के दम पर इंडस्ट्री को पुनः चालू करवा लिया।
शहर से कुछ दूरी पर स्थित सिलपहरी में इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास काला धुआं देख कर हर कोई हैरान रहता है। उक्त इंडस्ट्रीज के पास की सड़क से गुजरने वाले लोगों को भी इस परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

यहां से निकलने वाले प्रदूषण इतने प्रभावशाली है कि इसके कारण आसपास के पेड़, किसानों कि फसल चौपट हो रही है। खेत बंजर में तब्दील हो रहे है। वहीं जानकारों का कहना है कि इस धुएं पर बेशुमार मात्र में कार्बन मोनोआक्साइड, कार्बन डाई आक्साइड, व खतरनाक गैसों का उत्सर्जन होता है। मामले पर दूसरी तरफ अगर बात किया जाए तो इस प्रदूषण को नियंत्रण करवाने साथ हि पर्यावरण के हित को ध्यान में रखते हुए नियमावली से प्लांट को संचालित करवाने में जिम्मेदारी क्षेत्रीय पर्यावरण विभाग कि होती है। जिसे निभा पाने में विभाग के जिम्मेदार अफसर असफल होते नजर आ रहे है। बहरहाल देखने वाली बात होगी कि किए गए शिकयत पर कार्यवाही होगी या फिर मामले को जांच पर रख के दाखिले दफ्तर कर दिया जाएगा।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2023.03.29जिला ऑटो संघ कि समस्या सुन कलेक्टर से मिलने पैदल निकल चले विधायक पांडे , लोगो ने कहा ऐसा होता है रियल जननेता …
Uncategorized2023.03.25शिशु भवन अस्पताल संचालक के खिलाफ किए गए शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग 45 दिन बाद भी नहीं कर पाया जांच पूरी
Uncategorized2023.03.13तोरवा पुलिस ने धारदार गुप्ती के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
Uncategorized2023.03.12सौर सुजला योजना से किसानों की बढ़ी आय बिजली की हो रही बचत, सोलर पम्म से सींच रहे खेत