तारबाहर पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार

तारबाहर पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार 

बिलासपुर – न्यायधानी में लगातार अपराध पर अंकुश लगाने व अवैध नशीले सामान कि खरीदी बिक्री, परिवहन पर रोक लगाने एवं नशा के विरुद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर समय-समय पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाता है जिसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलता है कि कुछ लोग अवैध कार्य को अंजाम देने की नियत से निकलते तो है लेकिन पुलिस की सक्रियता की वजह से घटना के पूर्व धर लिए जाते हैं। 

तारबाहर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के उद्देश्य से दो व्यक्ति आने वाले हैं। सूचना प्राप्त होने के पश्चात टीम ने पार्सल यार्ड के सामने घेराबंदी किया। दो संदिग्ध व्यक्तियों को आते देखा गया जिसके बाद उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अनुराग राव और रोहिणी पटेल जिला कटनी मध्यप्रदेश का निवासी एवं केसिंगा ओरिसा से बिलासपुर घूमने आना बताया। मुखबिर की सूचना के अनुसार पुछताछ एवं बैग की तलाशी लेने पर 7 अलग अलग पैकेट मे भरा मादक पदार्थ गांजा 10 किलो कीमती 50000 रुपये बरामद हुआ। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20बी एन.डी.पी.एस एक्ट का पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर मनोज नायक, एस आई मिलन सिंह, आरक्षक मुरली भार्गव, मनीष सिंह, प्रीतम मरावी, अविनाश प्रधान, अजय सिंह,आरपीएफ बिलासपुर से उप निरीक्षक कुलदीप कुमार सिंह तथा सहायक उपनिरीक्षक एस एल बघेल का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *