मानव अधिकार सहायता संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत हुए मुकेश पारीक, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
मानव अधिकार सहायता संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत हुए मुकेश पारीक, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

बिलासपुर – मानव अधिकार सहायता संघ भारत के द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन 20 जनवरी 2022 को नागपुर से लगभग 150 किलोमीटर चंद्रपुर में सम्पन्न हुआ। जहाँ पर देश, प्रदेश से बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बिलासपुर से मुकेश पारीक ने उक्त बैठक पर शिरकत किया। श्री पारीक पूर्व में जिला महासचिव के दायित्व पर काम किया है उनके लगन व कुशल कार्य को देखते हुए संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. एस. भारत एवं मुख्य उपाध्यक्ष डॉ यतेंद्र शर्मा के द्वारा नई जिम्मेदारियां देते हुए श्री मुकेश पारीक को छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसके पश्चात प्रथम नगर आगमन पर बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में समर्थको के द्वारा ढोलताशों एवं आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके साथ संघ के मुंगेली जिला अध्यक्ष हितेश सप्रे, युवा संघ के अध्यक्ष पवन निर्मलकर भी उपस्थित रहें। मानव अधिकार सहायता संघ भारत के नए प्रदेश अध्यक्ष (छत्तीसगढ़ ) का रेलवे स्टेशन बिलासपुर पर स्वागत करने के दौरान पिछड़ा वर्ग महासभा बिलासपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज साहू, वरिष्ठ समाजसेवी बसंत अंचल, पूर्व पार्षद हरीश साहू, रामू दास लहरे, मनोज यादव,विवेक कौशिक, मुन्ना लाल साहू,संजय अग्रवाल, श्रीनू राव,, संजीव कौशिक, राजा साहू, जितेंद्र भावे, नरेंद्र श्रीवास,श्रेयांश पारीक, कमलेश चौबे,एडवोकेट प्रेम साहू, दीपक कुमार, डॉ.कैलाश गुप्ता, श्यामदास्, राजेश कुमार साहू, स्वयं कुमार, शुभम कुमार, नावेद अंसारी, ओमप्रकाश रजक, आनंद श्रीवास, मनीलोधी एवं बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2023.11.25
Uncategorized2023.11.22कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास के समर्थन पर खुलकर आए पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता
Uncategorized2023.11.11विधानसभा तखतपुर चुनाव प्रभारी बने कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास
Uncategorized2023.11.03विधानसभा बेलतरा में विकास के दावे हो सकते खोखले, चूकि एमआईसी सदस्य के वार्ड में विकास का हाल बेहाल