वृंदावन गार्डन पर सालों से लटक रहा ताला, एक आईएएस अधिकारी की रुचि रही इस प्रोजेक्ट पर
वृंदावन गार्डन पर सालों से लटक रहा ताला, एक आईएएस अधिकारी की रुचि रही इस प्रोजेक्ट पर

न्यूज़ बिलासपुर बंधु / संतोष साहू
बिलासपुर – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत निर्मित वृंदावन उद्यान पर पिछले कई सालों से बंद पड़ा हुआ है। जो कभी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हुआ करता था वह अब अपने अस्तित्व को बचाने के लिए तरस रहा है।
रतनपुर क्षेत्र के अंतर्गत खूंटाघाट पर स्थित वृंदावन उद्यान में पिछले कई वर्षों से ताला लटक रहा है। बिलासपुर जिला के तत्कालीन कलेक्टर व आईएएस अधिकारी सोनमणी बोरा की विशेष पहल पर यह उद्यान का निर्माण किया गया था। बताया जाता है कि इस मनमोहक गार्डन का डिजाइन एवं परिकल्पना उन्होंने स्वयं किया था उन दिनों कलेक्टर साहब की विशेष रूचि इस प्रोजेक्ट पर रही। दिनांक 17 मार्च 2010 को वृंदावन उद्यान एवं रोपड़ी वृक्षारोपण किया गया जिसके बाद यह लोगों के लिए एक अच्छा स्वच्छ वातावरण वाला स्थान बन गया। इस गार्डन में स्ट्रीट लाइट, झूला, फुहारा, एवं बैठने के लिए शेड का निर्माण करवाया गया था। कुल मिलाकर यह पार्क बहुत ही सुंदर हुआ करता था जहां लोग दूर-दूर से परिवार के साथ सुकून के पल बिताने आया करते थे। लेकिन वहां पर अब पिछले कई सालों से बंद हो चुका है

जिसके कारण आज गार्डन की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। मौके पर देखा जाए तो यहां 5 फुवारे हुआ करते थे अब उनकी जगह खाली टैंक दिखाई दे रहा है। बच्चों के लिए लगाए गए झूला व बैठने के लिए बनाए गए 7 शेड में जंग लगने की कगार पर है। रात के अंधेरे को दूर करने के लिए लगाए गए स्ट्रीट लाइट, पानी की समस्या दूर करने के लिए लगाए गए मोटर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया है। आवश्यकता है कि इसे संरक्षित किया जाए और पुनः इस बृंदावन गार्डन को खोला जाए।
इस गार्डन को मेंटेनेंस करने के लिए गांव कि समितियों को दिया जाना चहिए ताकि गार्डन की साफ-सफाई निर्धारित रूप से होती रहे एवं आसानी से देखरेख भी किया जा सके। गार्डन घूमने वाले लोगों के लिए एक शुल्क निर्धारित किया जाए ताकि मेंटेनेंस का कार्य आसानी से हो सके इससे गार्डन भी सुरक्षित रहेगा एवं स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2023.09.15विधानसभा चुनाव में भाजपा हारे प्रत्याशी को पुनः टिकट देगी क्या ?
Uncategorized2023.09.14महिला आरोग्य समिति का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित
Uncategorized2023.09.13सिरगिट्टी में वजन त्यौहार समारोह संपन्न, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई बाल आयोग सदस्य पूजा खनूजा
Uncategorized2023.09.11सिरगिट्टी थाना पर गणेश उत्सव समिति का बैठक संपन्न