कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने दलबदलू नेता समीर अहमद को बनाया विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी, पार्टी के पास निष्ठावान कार्यकर्ता की कमी क्या ?

कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने दलबदलू नेता समीर अहमद को बनाया विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी, पार्टी के पास निष्ठावान कार्यकर्ता की कमी क्या ?

बिलासपुर: ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने स्वतन्त्रता की हीरक जयंती पर 9 अगस्त से 14 अगस्त तक बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाली पदयात्रा के लिए ब्लाकवार प्रभारियों की नियुक्ति किया है उक्त जानकारी कांग्रेस के शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने दी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में कांग्रेस पार्टी आई है। जिसका लगभग साडे 3 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है यह सब कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है। प्रदेश में सरकार बनने के बाद कार्यकर्ताओं की लगन व मेहनत को देखते हुए उन्हें आयोग से लेकर संगठन में पदाधिकारी बनाकर जिम्मेदारी दिया जा रहा है। ताकि पार्टी और मजबूत हो सके और आने वाले आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव पर पुनः जीत हासिल कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बना सकें। कार्यकर्ताओं का मनोबल तब टूट जाता है जब कोई अचानक से गैर पार्टी से उनके पार्टी में आकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वाला पद मिल जाता है। कुछ ऐसा ही बिलासपुर जिले में देखने को मिला है। बताया जाता है कि आगामी दिनों में होने वाले पदयात्रा के लिए ब्लॉकवार जिम्मेदारी दिया गया है जिसमें पूर्व में जोगी कांग्रेस पार्टी पर नेता रहे समीर अहमद को विधानसभा क्षेत्र का प्रभार दिया गया है। ऐसे निर्णय से निश्चित है पार्टी के कार्यकर्ताओं में नकारात्मक संदेश जाता है

मिली जानकारी के अनुसार, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय के निर्देश पर राकेश शर्मा और समीर अहमद को विधानसभा क्षेत्र का प्रभार दिया गया है, इसीप्रकार ब्लॉक क्रमांक 01 के प्रभारी सभापति शेख नजीरुद्दीन और प्रदेश सचिव महेश दुबे होंगे, ब्लॉक 02 के प्रभारी पार्षद शहज़ादी कुरैशी (दल बदलू नेत्री) और शहर उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ( बाटू सिंह ), ब्लॉक 03 के प्रभारी एआईसीसी सदस्य विष्णु यादव और एम आई सी सदस्य राजेश शुक्ला , ब्लॉक क्रमांक 04 के प्रभारी वरिष्ठ नेता शेखर मुदलियार और कोषाध्यक्ष नसीम खान को नियुक्त किया गया है .

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि स्वतन्त्रता की हीरक जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 75 किलोमीटर की पदयात्रा की जाएगी, जिसके लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, सभी ब्लॉको में पद यात्रा ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेंमन, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू और ब्लॉक अध्यक्ष मोती ठारवानी अपने -अपने ब्लॉक में पदयात्रा की नेतृत्व करेंगे ,जिनको उनके ब्लॉक के जोन अध्यक्षगण, पार्षद, एल्डरमैन, पार्षद प्रत्याशी, पूर्व पार्षद, शहर कांग्रेस कमेटी ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ,सेवादल, महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस, बूथ कमेटी के अध्यक्षगण,एनएसयूआई, आईटी सेल,सोशल मीडिया ,मोर्चा, विभाग और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ,सदस्यगण सहयोग करेंगे ।

पांडेय ने बताया कि इसी बिषय पर 7 अगस्त को दोपहर 1.00 बजे कांग्रेस भवन में बैठक आहूत की गई है. बैठक में पदयात्रा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *