सिरगिट्टी पर एक दिवस बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

सिरगिट्टी पर एक दिवस बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

न्यूज़ बिलासपुर बंधु (संतोष साहू)

बिलासपुर – नगर निगम जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सिरगिट्टी पर शनिवार को एक दिवस बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक पशुओं का इलाज व टीकाकरण का कार्य किया गया एवं शासन की योजना के अंतर्गत पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड कि जानकारी देकर उनका फॉर्म भी भराया गया।

बरसात के समय पशुओं में कई तरह की संक्रमण रोग फैलते हैं समय रहते इन रोगों का इलाज करना अति आवश्यक होता है अन्यथा पशुओं कि जान भी जा सकती है। इसीलिए समय-समय पर पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार की आवश्यकता होती है। जिला पशु चिकित्सालय बिलासपुर के द्वारा शनिवार को एक दिवस बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 10 में स्थित यादव भवन पर किया गया। जिसमें प्रभारी जिला पशु चिकित्सालय बिलासपुर राम ओतलवार ने मीडिया से वार्तालाप कर जानकारी दिया कि आज यह शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि सिरगिट्टी से शहर पर स्थित पशु चिकित्सालय की दूरी अधिक होने के कारण पशुओं को इलाज कराने के लिए उन्हें लाने फिर इलाज करा कर वापस ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन पशुपालकों व गौ सेवकों के द्वारा समय-समय पर पशु चिकित्सालय पशुओं को लाया जाता हैं जिसमें कि पशुओं को लाने और वापस ले जाने पर साधन खर्च ज्यादा होते हैं। इसलिए आज शिविर का आयोजन किया गया है। जितना संभव हो सके अधिक से अधिक पशुओं का इलाज एवं टीकाकरण किया जाएगा।

साथ ही मौके पर आए पशु सेवकों, पशुपालकों को शासन की योजना के बारे में जानकारी दिया गया एवं किसान क्रेडिट कार्ड (केकेसी) फार्म भरवाया गया। बताया जाता है कि इस योजना के तहत किसानों को 1,60,000 रुपए तक का लाभ मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना का लाभ लेने के लिए फार्म भरने के बाद किसान का क्रेडिट कार्ड बनता है समय-समय पर पशुपालक मरम्मत कार्य, पशु के लिए दाना, चारा, एवं पशुपालन से जुड़े अन्य कार्य के लिए उक्त राशि लोन के तौर पर सालाना 4% ब्याज दर से लेकर उपयोग कर सकते हैं। उक्त एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम पर प्रमुख रूप से राम ओतलवार( प्रभारी जिला पशु चिकित्सालय बिलासपुर), वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद पुष्पेंद्र साहू, कांग्रेस नेता पवन साहू एवं गौ सेवक,व गौपालक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *