सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष सिंह के नेतृत्व पर कार्यवाही, आरोपी हुए जेल दाखिल
सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष सिंह के नेतृत्व पर कार्यवाही, आरोपी हुए जेल दाखिल

न्यूज़ बिलासपुर बंधु (संतोष साहू)
बिलासपुर – जिला कलेक्टर डा. सारांश मित्तर के निर्देशन तथा उपायुक्त आबकारी श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला में मदिरा के अवैध आसवन, धारण, विक्रय तथा परिवहन के विरूद्ध विशेष अभियान लगातार चला जा रहा है इसी कार्यवाही के तारतम्य में आबकारी वृत्त बिल्हा में दिनांक 23.06.2022 को ग्राम कनेरी थाना चकरभाठा में आरोपी अशोक कुमार् पिता रामू मरकाम उम्र 34 वर्ष साकिन कनेरी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर (छ.ग.) के मकान से 10 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2 )के अंतर्गत गैर जमानती प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिल की कार्यवाही किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम सिलपहरी में लक्ष्मण पिता अंजोरी धनवार उम्र 45 वर्ष साकिन सिलपहरी थाना सिरगिट्टी के मकान से 150 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर धारा 34(1) (च) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर क्षेत्र में लगातार जांच किया जा रहा है और मौके पर मिले साक्ष्य व तथ्यों के आधार पर विधिवत कार्यवाही किया जा रहा है और यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी उक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष सिंह, आबकारी आरक्षक मूलचंद कौशिक, श्री शुभम रजक सम्मिलित रहे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2023.05.24नायब तहसीलदार आखिर भू माफियाओं पर क्यों मेहरबान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही
Uncategorized2023.05.22राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में पदाधिकारी का विस्तार एवं नए कार्यकर्ताओं को दिलाया गया सदस्यता
Uncategorized2023.05.18आशीर्वाद वैली कालोनी के वेलफ़ेयर सोसायटी का भांडा फूटने के बाद नई सोसायटी के गठन में जुटे बिल्डर के नुमाइंदे,लाखो रुपये के गड़बड़ी का मामला हुआ उजागर
Uncategorized2023.05.13मुख्यमंत्री साहब शिशु भवन अस्पताल पर गलत इलाज होने से मेरी बच्ची का काटा गया हाथ, शिकायत करने पर भी नहीं किया जा रहा कार्यवाही