कृषि भूमि पर निर्माणाधीन राइस मिल के निर्माण व डायवर्शन पर रोक लगाने ग्रामीणों ने दिया आवेदन
कृषि भूमि पर निर्माणाधीन राइस मिल के निर्माण व डायवर्शन पर रोक लगाने ग्रामीणों ने दिया आवेदन
न्यूज़ बिलासपुर बंधु (संतोष साहू)
बिलासपुर- कृषि भूमि पर किए जा रहे नव निर्माणाधीन राइस मिल के निर्माण व संबंधित भूमि के डायवर्सन पर रोक लगाने के लिए कृषको ने आवेदन देकर अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष शिकायत किया है। लेकिन उक्त मामले पर शिकायत के बाद किसी पर कार्यवाही नहीं किया गया है।
विधानसभा बिल्हा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिटकुली (द.) पर एक राइस मिल का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन राइस मिल के समीप अन्य कृषको की भी कृषि भूमि मौजूद है। जिन्होंने लिखित शिकायत कर अनुविभागीय दंडाधिकारी बिल्हा के समक्ष आपत्ति दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त राइस मिल प्रमोद कुमार अग्रवाल पिता बालमुकुंद अग्रवाल द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। जिस जमीन पर राइस मिल खोलने के लिए संबंधित विभाग पर आवेदन दिया गया है उक्त भूमि के समीप अन्य कृषक आशीष कुमार कुर्रे, रानी देवी कुर्रे, कोमेंद्र कुर्रे, दिलीप कुमार कुर्रे का कृषि भूमि स्थित है। उन्होंने यह आपत्ति जताया है कि भविष्य में राइस मिल संचालित होने से उससे निकलने वाला धूल, डस्ट, धुंवा भयंकर रूप से प्रदूषण फैलाएगा। जिससे कि उनकी कृषि भूमि बंजर होने की संभावना है। कृषको ने आगे यह भी आरोप लगाया कि निर्माणाधीन राइस मिल बीच बस्ती एवं आबादी क्षेत्र में खोली जा रही है जिससे लगभग 200 मीटर की दूरी पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला स्थित है। जहां पर सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी स्कूल खुलने पर रोजाना आते-जाते हैं। भविष्य में उन विद्यार्थियों को भी शिक्षा ग्रहण करने के के दौरान इस जटिल समस्या का सामना करना पड़ेगा। शिकायतकर्ता ने नयाब तहसीलदार, अनुविभागीय दंडाधिकारी बिल्हा, एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, राज्यपाल व राष्ट्रपति से प्रतिलिपि के माध्यम से शिकायत किया है।
(अनुविभागीय दंडाधिकारी बिल्हा)
रिकॉर्ड देख कर बता पाऊंगा कि राइस मिल वाले मामले पर क्या कार्यवाही किया गया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2022.06.23सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष सिंह के नेतृत्व पर कार्यवाही, आरोपी हुए जेल दाखिल
Uncategorized2022.06.23छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष धरम कौशिक के हाथों ऐसिक एप्स का हुवा शुभारंभ
Uncategorized2022.06.21कांग्रेस के ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में किया प्रदर्शन
Uncategorized2022.06.19शराब पीने से मना करने पर युवा पत्रकार पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज पुलिस कर रही जांच