न्यूज़ बिलासपुर बंधु के प्रहार से बाल संप्रेक्षण गृह प्रभारी ध्वस्त बाल संप्रेक्षण गृह से दो नाबालिग फरार के मामले पर कार्यवाही, प्रभारी अधीक्षक पवार का पावर समाप्त
न्यूज़ बिलासपुर बंधु के प्रहार से बाल संप्रेक्षण गृह प्रभारी ध्वस्त
बाल संप्रेक्षण गृह से दो नाबालिग फरार के मामले पर कार्यवाही, प्रभारी अधीक्षक पवार का पावर समाप्त

न्यूज़ बिलासपुर बंधु (संतोष साहू)
बिलासपुर- बाल संप्रेक्षण गृह से दो नाबालिग फरार होने के मामले पर संस्था के प्रभारी अधीक्षक पर कार्यवाही करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उसे हटाकर मूल पद में कार्य करने का आदेश दिया है
गौरतलब है कि सरकंडा नूतन चौक पर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह बिलासपुर से 10 मई को गार्डनिंग के दौरान दो नाबालिक दीवार फांद कर फरार हो गए थे। दोनों नाबालिगों ने संस्था प्रभारी अधीक्षक राहुल पवार के नियम कायदो को धत्ता दिखाकर उसकी निगरानी व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था में होने वाली लापरवाही को उजागर किया। जिसे सर्वप्रथम न्यूज़ बिलासपुर बंधु ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसके बाद मामले से जुड़े घटनाक्रम को समय-समय में खबरों के माध्यम से अपने पाठकों को अवगत कराया। लगातार खबर छपने से विभाग के उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया और विगत कुछ दिनों पहले बाल संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ की टीम उक्त मामले पर जांच करने के लिए पहुंची थी और तीन दिवस के भीतर मामले में जांच कर कार्यवाही करने का आदेश टीम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिया था। जिसके परिपालन पर महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी सूर्यकांत गुप्ता ने बाल संप्रेक्षण गृह पर कार्यरत संविदा कर्मचारी व प्रभारी अधीक्षक राहुल पवार पर कार्यवाही करते हुए उसे प्रभाव से हटा दिया और मूल पदस्थापना में कार्य करने का आदेश पारित किया है।
सूर्यकांत गुप्ता
(जिला कार्यक्रम अधिकारी)
बाल संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक राहुल पवार को संस्था के हटा दिया गया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2023.03.29जिला ऑटो संघ कि समस्या सुन कलेक्टर से मिलने पैदल निकल चले विधायक पांडे , लोगो ने कहा ऐसा होता है रियल जननेता …
Uncategorized2023.03.25शिशु भवन अस्पताल संचालक के खिलाफ किए गए शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग 45 दिन बाद भी नहीं कर पाया जांच पूरी
Uncategorized2023.03.13तोरवा पुलिस ने धारदार गुप्ती के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
Uncategorized2023.03.12सौर सुजला योजना से किसानों की बढ़ी आय बिजली की हो रही बचत, सोलर पम्म से सींच रहे खेत