अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य डॉ हेमचंद जांगड़े का मनाया गया जन्मदिवस
अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य डॉ हेमचंद जांगड़े का मनाया गया जन्मदिवस

न्यूज़ बिलासपुर बंधु (संतोष साहू)
बिलासपुर – अविभाजित मध्य प्रदेश के कार्यकाल में बिलासपुर से प्रथम सांसद व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे रेशम लाल जांगड़े के सुपुत्र,अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. हेमचंद जांगड़े का जन्मदिवस बिलाईगढ़ के समलाई माता मंदिर के पास स्थित गार्डन में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। उनके जन्म दिवस के अवसर पर जाने-माने अधिवक्ता रामनारायण भट्ट उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे। इस अवसर पर भट्ट ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रथम सांसद रेशम लाल जांगड़े को याद किया। उन्होंने कहा कि आदरणीय जांगड़े जी केवल क्षेत्र के नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कार्य किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान पाठक रामदास जांगड़े ने हेमचंद जांगड़े को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।
इस दौरान विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के लोगो ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना किया। कार्यक्रम पर बड़ी संख्या में बालिकाए भी शामिल रही। इस अवसर पर जांगड़े ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा अपने जन्मदिन के अवसर पर आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद को प्राप्त करके मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं आप सभी ने अपने कीमती समय निकालकर मुझे प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद दिया इसके लिए आप सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। श्री हेमचंद जांगड़े जी के जन्म दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2022.06.23सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष सिंह के नेतृत्व पर कार्यवाही, आरोपी हुए जेल दाखिल
Uncategorized2022.06.23छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष धरम कौशिक के हाथों ऐसिक एप्स का हुवा शुभारंभ
Uncategorized2022.06.21कांग्रेस के ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में किया प्रदर्शन
Uncategorized2022.06.19शराब पीने से मना करने पर युवा पत्रकार पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज पुलिस कर रही जांच