विधायक बांधी का पत्र मिलने के बाद जागा जल संसाधन विभाग, कल से किसानों को मिलेगा पानी
विधायक बांधी का पत्र मिलने के बाद जागा जल संसाधन विभाग, कल से किसानों को मिलेगा पानी

न्यूज़ बिलासपुर बंधु (संतोष साहू)
बिलासपुर – मस्तूरी क्षेत्र के किसानों की समस्या को देखते हुए मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने पिछले दिनों जल संसाधन विभाग को पत्र लिखकर पानी छोड़ेंने की बात कही थी मस्तूरी विधायक का पत्र मिलने के बाद जल संसाधन विभाग ने किसानों की समस्या पर संज्ञान लिया और 14 अप्रैल से किसानों के लिए खारंग जलाशय का पानी छोड़े जाने के निर्देश जारी कर दिए बता दें कि इस वर्ष भीषण गर्मी के चलते भूमिगत जल समय पूर्व ही कम हो गया था जिसे लेकर किसान पानी की समस्या के चलते खेती नहीं कर पा रहे थे एवं आम लोगों को निस्तारी के लिए पानी कि समस्या हो रही थी।
विभाग ने जारी किए पढ़े क्या है आदेश में
खूंटाघाट एवं घोंघा जलाशय से निस्तारी तालाबों को भरने के लिए 14 अप्रैल को गेट खोले जाएंगे। नहर किनारे बसे गांवों को निस्तार के लिए पानी की सुविधा मिलेगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की आवेदन एवं मांग पर जल संसाधन विभाग द्वारा पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है। खारंग जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि निस्तारी के लिए खारंग जलाशय के बायीं एवं दायी दोनों तट नहर एवं घोंघा जलाशय की नहरों से 14 अप्रैल को पानी छोड़ दिया जायेगा। नहरों के किनारे स्थित तालाबों में निस्तारी के लिए पानी भरा जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा है कि पानी का इस्तेमाल केवल निस्तारी के लिए तालाबों को भरने में किया जाये। उन्होंने जल संसाधन विभाग के मैदानी अमलों को भी पानी के वितरण व्यवस्था की सघन निगरानी के निर्देेश दिये हैं। कार्यपालन अभियंता ने कहा है कि जिन गांवों में निस्तारी हेतु तालाब भरे जा सकते हैं, उन्हें ही पानी दिया जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि पानी का दुरूपयोग अथवा अपव्यय किसी भी रूप में न हो। उन्होंने आपसी तालमेल एवं सामंजस्य के साथ जल का निस्तारी हेतु उपयोग करने की अपील ग्रामीणों से की है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2022.06.23सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष सिंह के नेतृत्व पर कार्यवाही, आरोपी हुए जेल दाखिल
Uncategorized2022.06.23छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष धरम कौशिक के हाथों ऐसिक एप्स का हुवा शुभारंभ
Uncategorized2022.06.21कांग्रेस के ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में किया प्रदर्शन
Uncategorized2022.06.19शराब पीने से मना करने पर युवा पत्रकार पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज पुलिस कर रही जांच