आबकारी विभाग के निरीक्षक आशीष सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ किया गया बड़ी कार्यवाही
आबकारी विभाग के निरीक्षक आशीष सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ किया गया बड़ी कार्यवाही

न्यूज़ बिलासपुर बंधु (संतोष साहू)
बिलासपुर – आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही किया है बिल्हा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों पर क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक आशीष सिंह व उनकी टीम ने सघन जांच कर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले पर विवरण कुछ इस तरह है
1. कायम प्रकरण – 4, 2.जप्त मदिरा- 38बल्क लीटर महुआ शराब, 1455किलोग्राम महुआ लहान, 3.गिरफ्तार आरोपी-अमित वर्मा, सुनील वर्मा,संतु वर्मा निवासी भाटापारा बस्ती चकरभाठा। और् नगाराडीह में एक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध4. गैर जमानती प्रकरण-3 धारा-34(1)(क),च 34(2),59(क) आबकारी अधिनियम।।जमानतीय प्रकरण-1, 34(1)(क) की कारवाही किया गया है।

जिला कलेक्टर के निर्देश पर उपायुक्त आबकारी श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में दिनांक 16-1-2022 को विभाग ने जांच कर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग बिलासपुर की टीम आबकारी अधिकारी आशीष सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर वृत्त बिल्हा के भाटापारा बस्ती, चकरभाटा और नागारडीह थाना चकरभाठा में दबिश देकर भाटापारा बस्ती में 2 आरोपियो अमित् वर्मा और् सुनील वर्मा के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी 1915 की धारा 34(1)(क),च् 34(2),59 (क) के तहत दंडनीय गैरजमानतीय अपराध कायम किया और् उन्हे जेल निरुद्ध किया गया। तथा ग्राम नागाराडीह में नाला किनारे भारी मात्रा में महुआ शराब और लहान जप्त कर 1अज्ञात आरोपी के विरुद्ध गैर जमानती प्रकरण किया गया। इसके अलावा 1प्रकरण 34(1)क , का भाटापारा बस्ती में जमानती प्रकरण कायम किया गया। उपरोक्त कार्रवाई के दौरान आशीष सिंह के साथ उपनिरीक्षक रमेश दुबे और जया मेहर , आबकारी मुख्य आरकषक रामसनेही यादव , आरक्षक राजीव जायसवाल संजय गुप्ता नवनीत पांडे ,शुभम रजक आबकारी स्टाफ जितेन शर्मा और ललित का सराहनीय योगदान रहा।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2022.05.13अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य डॉ हेमचंद जांगड़े का मनाया गया जन्मदिवस
Uncategorized2022.05.10बाल संप्रेक्षण गृह से दो नाबालिग फरार, अधीक्षक कर रहा मामले को दबाने का प्रयास
Uncategorized2022.04.20गोपनीयता की आड़ में इस परियोजना में चल रहा फर्जीवाड़ा
Uncategorized2022.04.13विधायक बांधी का पत्र मिलने के बाद जागा जल संसाधन विभाग, कल से किसानों को मिलेगा पानी