सिरगिट्टी नयापारा क्षेत्र बना अपराधियों का गढ़, शाम ढलते ही अपराधी युवकों का गैंग हो जाता है सक्रिय
सिरगिट्टी नयापारा क्षेत्र बना अपराधियों का गढ़, शाम ढलते ही अपराधी युवकों का गैंग हो जाता है सक्रिय

न्यूज़ बिलासपुर बंधु (संतोष साहू)
बिलासपुर- न्यायधानी के थाना सिरगिट्टी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला नयापारा, दैहान पारा एरिया अपराधियों का गढ़ बन चुका है। असामाजिक तत्वो का गैंग नशे की आगोश में शाम ढलते ही सक्रिय हो जाते हैं। खासकर किसी भी तरह का फेस्टिवल आते ही क्षेत्र में अपराधी प्रवृत्ति के युवा अवैध हथियार साथ लेकर चलना अपना फैशन समझ लेते हैं। और किसी प्रकार की कहासुनी होने पर नशे में होने के कारण बड़ी घटनाओं को अंजाम दे डालते हैं। जिसका उदाहरण नयापारा, दैहान पारा में कई बार देखने को मिल चुका है। इन क्षेत्रों में फेस्टिवल के दौरान सिरगिट्टी पुलिस को अति संवेदनशील जगह मानकर मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है।

विगत बीते दिनों सिरगिट्टी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 नयापारा में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि घटना रविवार रात की है। जिसमें कि नयापारा निवासी अजय साहू का क्षेत्र के ही कुछ लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।। पीड़ित युवक के अनुसार किसी और का गुस्सा उतारने के लिए महज छोटी सी बात को लेकर दर्जनों युवकों के गैंग ने उसे अधमरा होते तक पीटा और फिर उसे पुराने नगर पंचायत कार्यालय सिरगिट्टी के पीछे तीअड्डा (चौक) पर अधमरा की हालत में फेंक कर आरोपी भाग खड़े हुए। घायल युवक अजय साहू को डायल 112 की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने युवक को इस कदर बेरहमी से पीटा है कि उसकी दोनों हाथों की हड्डियां व एक पैर की हड्डी टूट चुकी है। और इसके अलावा सिर में भी गंभीर चोट होना बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अगर पुलिस सही तरीके से जांच करें तो आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध हो सकता है।
शातिराना अंदाज में अधमरा कर फेंकना नयापारा की पुरानी प्रथा, जस राजा तस प्रजा
सिरगिट्टी क्षेत्र के नयापारा में लगभग 5 वर्ष पूर्व कुछ इसी तरह की घटना को एक भाजपा नेता के परिजनों ने शातिराना अंदाज में अंजाम दिया था। उन दिनों उक्त नेता जनप्रतिनिधि की भूमिका निभा रहे थे। कहा जाता है कि जस राजा तस प्रजा। शायद उन्हीं से प्रेरणा लेकर शातिराना अंदाज में अपराधी युवाओं ने पीड़ित अजय साहू के साथ घटना को अंजाम दिया है। गौरतलब है कि नवंबर 2016 को एक युवक अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने देव स्थल भोरमदेव जाने के लिए घर से प्रातः 3:00 बजे निकला था। जिसे पुरानी रंजिश का हवाला देकर भाजपा नेता व पूर्व जनप्रतिनिधि के परिजनों ने युवक के साथ बड़ी घटना को अंजाम दिया था। बताया जाता है कि पीड़ित युवक का रास्ता रोक कर उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। उसके बाद हाकी से सिर पर वार कर के उसे घायल कर दिया गया। हॉकी से मार के बाद अचेत घायल युवक को अपने घर के अंदर ले जाकर पैर और हाथ को पहले रस्सी से बांधा गया । फिर उसके बाद दरिंदगी दिखाते हुए लोहे की पाइप,राड, से उसके साथ मारपीट किया गया। हथौड़े से उसके हाथों पर कई वार किए गए। पैरों के नाखूनों को प्लास (पेंचिस) से खींचा गया। इस तरह से पीड़ित युवक को शारीरिक यातनाएं दी गई। उसके बाद वार्ड क्रमांक 11 के शिव मंदिर चौक में अधमरा की हालत फेक दिया गया था। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया व लंबे इलाज के बाद उसकी जान बच पाई थी। लेकिन आरोपियों के खिलाफ थाने से उचित कार्यवाही नहीं किया गया था। मामले पर थानेदार के द्वारा साधारण धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर खानापूर्ति किया गया था। उस समय सिरगिट्टी थाना की कमान एक दलाल, महाभ्रष्टाचारी निरीक्षक के हाथों में थी। जिसने अपनी कूट रचित बुद्धि का इस्तेमाल कर आरोपियों के खिलाफ लगने वाले गंभीर धारा 307 को महज धारा 325 में तब्दील कर दिया। क्षेत्र में ऐसी चर्चाएं है कि उक्त भ्रष्टाचारी पुलिस अधिकारी( निरीक्षक) ने धाराओं में खेल कर आरोपियों को बचाने के लिए 2 लाख रुपए नगद चढ़ावा लिया था। अपराधियों को इसी तरह संरक्षण देकर व उनकी दलाली करके उक्त भ्रष्टाचारी (निरीक्षक) ने लगभग 380 बस खरीद डाली है। इसके अलावा थाना सिरगिट्टी में पदस्थ रहने के दौरान ग्राम पंचायत नगपुरा में जमीन, व अन्य कई जगह बेनामी संपत्ति बनाया है।अगर संबंधित जाँच एजेंसी उक्त भ्रष्टाचारी निरीक्षक की चल अचल संपत्ति की जांच करता है तो बेहिसाब संपत्ति का खुलासा हो सकता है। बताया जा रहा है कि अगस्त माह 2021 में वह भ्रष्टाचारी निरीक्षक रिटायर हो चुका है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2023.05.24नायब तहसीलदार आखिर भू माफियाओं पर क्यों मेहरबान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही
Uncategorized2023.05.22राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में पदाधिकारी का विस्तार एवं नए कार्यकर्ताओं को दिलाया गया सदस्यता
Uncategorized2023.05.18आशीर्वाद वैली कालोनी के वेलफ़ेयर सोसायटी का भांडा फूटने के बाद नई सोसायटी के गठन में जुटे बिल्डर के नुमाइंदे,लाखो रुपये के गड़बड़ी का मामला हुआ उजागर
Uncategorized2023.05.13मुख्यमंत्री साहब शिशु भवन अस्पताल पर गलत इलाज होने से मेरी बच्ची का काटा गया हाथ, शिकायत करने पर भी नहीं किया जा रहा कार्यवाही