सिरगिट्टी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से स्तरहिन चावल का वितरण, हितग्राहियों में रोष
सिरगिट्टी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से स्तरहिन चावल का वितरण, हितग्राहियों में रोष
न्यूज़ बिलासपुर बंधु (संतोष साहू)
बिलासपुर- शासन की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत खाद्य वितरण प्रणाली के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में प्रत्येक राशन कार्ड पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन दिया जाता है। जिसमें कि अलग-अलग राशन कार्ड धारियों को शासन के नियमानुसार खाद्य सामग्री वितरण प्रणाली के तहत राशन सामग्री का वितरण किया जाता है। इसी तारतम्य में सिरगिट्टी पर स्थित एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। वार्ड क्रमांक 11 के हितग्राही जब दुकान पर राशन लेने गए तो वहां पर सोसाइटी संचालक ने उन्हें चावल व अन्य सामग्रियां तौल कर उपलब्ध कराया।
राशन प्राप्त करता हितग्राहियों का आरोप है कि उन्हें दिया गया चावल गुणवत्ता हीन व स्तर हीन है चावल पर कंकड़ व कनकी भारी मात्रा में मिश्रित है। जिसकी जानकारी हितग्राहियों ने सोसायटी संचालक को दिया। सोसायटी संचालक ने सामग्री देखने के बाद हितग्राहियों से कहा यह सामग्री उन्हें ऊपर से आया है। सामग्री गुणवत्ता हिना है इसकी जानकारी हम खाद्य विभाग को दे देंगे। फिलहाल देखने वाली बात है कि इस समाचार के बाद खाद विभाग मामले किस तरह की जांच करता है।
नागरिक आपूर्ति निगम( नितिन दीवान)
सिरगिट्टी के सोसायटी पर गुणवत्ताहीन चावल वितरण की जानकारी मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है मामले की जांच कराई जाएगी
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2023.05.24नायब तहसीलदार आखिर भू माफियाओं पर क्यों मेहरबान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही
Uncategorized2023.05.22राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में पदाधिकारी का विस्तार एवं नए कार्यकर्ताओं को दिलाया गया सदस्यता
Uncategorized2023.05.18आशीर्वाद वैली कालोनी के वेलफ़ेयर सोसायटी का भांडा फूटने के बाद नई सोसायटी के गठन में जुटे बिल्डर के नुमाइंदे,लाखो रुपये के गड़बड़ी का मामला हुआ उजागर
Uncategorized2023.05.13मुख्यमंत्री साहब शिशु भवन अस्पताल पर गलत इलाज होने से मेरी बच्ची का काटा गया हाथ, शिकायत करने पर भी नहीं किया जा रहा कार्यवाही