अवैध महुआ शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग ने किया कार्यवाही
अवैध महुआ शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग ने किया कार्यवाही
न्यूज़ बिलासपुर बंधु (संतोष साहू)
बिलासपुर – बिल्हा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम मगरउछला थाना चकरभाठा में रंजीत घृतलहरे के मकान से 50 लीटर महुआ शराब और 900 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने का जखीरा बरामद किया गया ।
कलेक्टर बिलासपुर श्री सारांश मित्तर के निर्देशन तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला बिलासपुर श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में दिनांक 14-11-2021 को गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी अधिकारी आशीष सिंह के द्वारा की गई कार्यवाही में ग्राम मगरउछला में रंजीत धृतलहरें के मकान से 50 लीटर महुआ शराब और 900 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त किया गया । आरोपी रंजीत के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की गैर जमानती धारा धारा 34 (1)क,च और 34(2) तथा 59 (क) के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी रंजीत घृतलहरे को जेल दाखिल करने की कार्यवाही की जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आशीष सिंह के साथ हमराह आरक्षक मूलचंद कौशिक , राजीव जायसवाल , शुभम रजक तथा चालक जितेंद्र शर्मा की विशेष भूमिका रही है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2023.11.25
Uncategorized2023.11.22कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास के समर्थन पर खुलकर आए पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता
Uncategorized2023.11.11विधानसभा तखतपुर चुनाव प्रभारी बने कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास
Uncategorized2023.11.03विधानसभा बेलतरा में विकास के दावे हो सकते खोखले, चूकि एमआईसी सदस्य के वार्ड में विकास का हाल बेहाल